पंजाब भाजपा में बवाल, सांपला के इस्तीफे की खबर, फिर खंडन भी

मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (11:16 IST)
चंडीगढ़। चुनाव सिर पर है और पंजाब भाजपा की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। टिकट वितरण में अनदेखी से नाराज केंद्रीय मं‍त्री और पंजाब भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला के इस्तीफेे की खबर आई। हालांकि कुछ ही देर बाद उन्होंने इन खबरों का खंडन कर दिया। 
 
केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर नाराजगी को लेकर अपने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताते हुए खंडन किया है।
 
सांपला ने यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद सांपला ने वहां मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि पंजाब भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की खबर कोरी अफवाह है। वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। उन्होंने कहा कि ये सब बातें झूठ के सिवाय कुछ नहीं हैं, ये अफवाहें हैं।
 
सोमवार रात से ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि सांपला ने टिकट वितरण को लेकर नाराज़गी जताते हुए इस्तीफे की धमकी है और उन्हें शाह ने तलब किया है। पंजाब के कद्दावर दलित नेता सांपला केन्द्रीय मंत्रिमंडल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्य मंत्री हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें