सांपला ने यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद सांपला ने वहां मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि पंजाब भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की खबर कोरी अफवाह है। वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। उन्होंने कहा कि ये सब बातें झूठ के सिवाय कुछ नहीं हैं, ये अफवाहें हैं।