पंजाब सरकार ने गोइंदवाल साहिब बिजलीघर खरीदा

मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (16:16 IST)
Punjab government purchased Goindwal Sahib power plant : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने गोइंदवाल साहिब (Goindwal Sahib) में 540 मेगावॉट क्षमता का निजी तापीय बिजलीघर (thermal power plant) खरीद लिया है। मान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह पहली बार है, जब सरकार ने निजी बिजलीघर को खरीदा है। उन्होंने कहा कि हमने इसे 1,080 करोड़ रुपए में खरीदा है।
 
क्षमता के हिसाब से यह 2 करोड़ रुपए प्रति मेगावॉट बैठता है। पंजाब राज्य बिजली निगम लि. (पीएसपीसीएल) ने पिछले साल जुलाई में 540 मेगावॉट क्षमता के गोइंदवाल तापीय बिजलीघर के लिए बोली जमा की थी। विभिन्न कारोबार से जुड़ा जीवीके का बिजलीघर राज्य के तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब में 1,100 एकड़ क्षेत्र में फैला है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी