देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में स्व. सीडीएस जनरल बिपिन रावतजी के आवास पर उनके परिवार जनों से भेंट कर शोक-संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति है। उनका निधन देश के लिए विशेषकर उत्तराखंड राज्य की बहुत बड़ी हानि है, साथ ही मेरे लिए भी। सैनिक पुत्र होने के नाते वे हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहते थे। उनकी सादगी व सहजता हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। कभी लगता नहीं था कि हम किसी जनरल से मिल रहे हैं।