Aurangzeb controversy reached Bihar : मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने वाले सपा विधायक अबू आजमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर गिरफ्तारी का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। इस बीच जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी औरंगजेब को अच्छा शासक बता दिया। इससे बिहार की राजनीति गरमा गई। इस बयान से राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा जदयू गठबंधन के बीच की दूरियां और बढ़ती नजर आ रही है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरंगजेब के समर्थन में हो रही बयानबाजी से खासे नाराज हैं। फडणवीस अबू आजमी को गिरफ्तार करना चाहते हैं तो योगी ने साफ कहा कि ऐसे लोगों को यूपी भेज देना चाहिए, हम उन्हें सबक सिखाएंगे।