सुरक्षाकर्मी कम होने से राबड़ीदेवी नाराज, वापस की सुरक्षा

Webdunia
बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (14:55 IST)
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के नाते आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटाए जाने से नाराज राबड़ी देवी ने बुधवार को अपनी सुरक्षा वापस कर दी। राबड़ी के साथ ही उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष और तेज प्रताप यादव ने विधायक के रूप में मिली सुरक्षा वापस कर दी।
 
राबड़ी देवी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के नाते लालू प्रसाद यादव और उनकी सुरक्षा के लिए बिहार सैन्य पुलिस बल (बीएमपी) दो के कमांडो की प्रतिनियुक्ति वर्ष 2005 में ही की गई थी, लेकिन मंगलवार देर रात इस सुरक्षा व्यवस्था को हटा दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि उनके साथ और आवास पर मात्र दिखावे के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जरूरत नहीं है इसलिए वह शेष रह गए सभी सुरक्षाकर्मी और सरकार की गाड़ी को वापस करती हैं।
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पूरे परिवार की हत्या कराने की साजिश हो रही है लेकिन अब जनता उनकी सुरक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि यदि अब उनके या परिवार के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए नीतीश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख