रायगढ़ा-फुलबनी (ओडिशा)। ओडिशा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में सघन तलाशी अभियान जारी होने के कारण माओवादी वहां से ओडिशा के रायगढ़ा एवं कंधमाल जिलों में घुस आए। ओडिशा के पुलिस महानिदेशक केबी सिंह ने कहा कि अभी यह पता नहीं चला है कि मुठभेड़ में शामिल माओवादी छत्तीसगढ़ से आए थे या नहीं?
पुलिस ने कहा कि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। कंधमाल से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार जिला मुख्यालय फुलबनी से करीब 55 किलोमीटर दूर जगेसपंगा वन क्षेत्र में सीआरपीएस एवं डीवीएफ की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। माओवादियों की टीम में महिलाएं भी शामिल थीं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (भाषा)