उधर, पूरे प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बारिश होती रही और मौसम खराब रहा। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सोमेश्वर और अल्मोड़ा के कार्यक्रमों में सम्मिलित नहीं हो पाए और उन्होंने वहां मौजूद जनसभा को फोन से संबोधित किया।
पौडी के जिलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि घर में पानी घुसने के बाद घबराहट में घर से भागते समय एक 37 वर्षीय महिला और उसका 14 वर्षीय भतीजा पानी की तेज धार में बह गए। उन्होंने बताया कि महिला का शव घर से करीब 100 मीटर दूर मिट्टी में पड़ा मिला। यहीं से कुछ दूरी पर मानपुर में हुई एक अन्य घटना में सुबह छह बजे के करीब एक घर की दीवार टूट गई और उसकी चपेट में आकर एक 43 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
इस बीच, यहां स्थित मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने और जनता से सावधानी बरतने को कहा है। (भाषा)