राज ठाकरे ने कहा- शिवसेना ने पैसे की गंदी राजनीति की

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (11:49 IST)
मुंबई। मुंबई नगर निकाय में शुक्रवार को प्रतिद्वंद्वी शिवसेना में अपनी पार्टी के 7 पार्षदों के चले जाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने रविवार को आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने उनमें से हरेक को 5-5 करोड़ रुपए देकर पैसे की गंदी राजनीति की है।
 
शिवसेना के संस्थापक और अपने चाचा दिवंगत बाल ठाकरे को याद करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि ऐसी ही गंदी राजनीति के चलते 2006 में उन्होंने शिवसेना छोड़ दी थी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने भी इस दलबदल के आलोक में शिवसेना पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया, हालांकि उद्धव ठाकरे ने इसे घर वापसी बताया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख