मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने रविवार को लोअर परेल के एक होटल में अपनी मंगेतर और फैशन डिजाइनर मिताली बोरुदे से शादी रचाई। शादी समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, बॉलीवुड हस्तियां और इंडस्ट्री के जाने माने लोग शामिल हुए।
वर्षों से एक-दूसरे को जानने वाले अमित और मिताली ने दिसंबर 2017 में सगाई की थी। समारोह में भाग लेने वाले प्रतिष्ठित नेताओं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ राकांपा नेता अजीत पवार शामिल हैं।
राज के चचेरे भाई और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुए। शिवसेना से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले राज और उद्धव के रिश्तों में खटास आ गई थी।
शीर्ष उद्यमी रतन टाटा और आनंद महिंद्रा भी समारोह में शामिल हुए। प्रख्यात इतिहासकार और हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित बाबा साहेब पुरंदरे भी शादी में शामिल हुए।