जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान सरकार का बजट पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने जहां 1 लाख नई भर्तियां करने की बात कही है, वहीं 1 अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है।
हाल ही में रद्द हुई रीट परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2022 में रीट की परीक्षा होगी। रीट के पुराने स्टूडेंट्स से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। पहले जो सुविधाएं परीक्षाओं में मिलीं थीं, वह फिर से दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि रीट में हमने भर्तियां 32000 से बढ़ाकर 62000 कर दी हैं। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एसओजी में एंटी चीटिंग सेल गठित करने की बात भी कही।