राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल, गहलोत सरकार का ऐलान

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (22:29 IST)
जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में फिर से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का ऐलान कर दिया है।
 
इसके बाद देश के बाकी राज्यों में भी ये बड़ा मुद्दा बनने वाला है। बाकी राज्यों में भी सरकारी कर्मचारी सरकारों के सामने ये मांग जोर-शोर से रखने वाले हैं।
Koo App
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि प्रदेश में सपा की सरकारी बनी तो पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया शानदार बजट : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी वित्त वर्ष के लिए पेश अपने बजट को शानदार बताते हुए बुधवार को कहा कि इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और हर वर्ग के लोग इसका स्वागत करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन के कारण ही राज्य सरकार कोरोना के विकट हालात के बावजूद इतना शानदार बजट पेश कर पाई है।
 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बजट (आय-व्यय अनुमान वर्ष 2022-23) पेश किया।बजट के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और हर वर्ग के लोग इसका स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘भाजपा वालों को भी मन में तो स्वागत करना ही पड़ेगा, जाएंगे कहां? वे नहीं तो उनके परिवार वाले, बच्चे करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा कि यह बजट ही ऐसा है कि जिसका स्वागत हर नागरिक को करना ही पड़ेगा क्योंकि इतनी मेहनत करके बनाया है। उन्होंने बजट में की गई कई प्रमुख घोषणाओं के रूप में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना पर प्रकाश डाला। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी भर्तियां समय पर पूरा करना चाहती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी