इस साल 5 लाख नए किसानों को ऋण देगी राजस्‍थान सरकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 5 अगस्त 2024 (23:30 IST)
Rajasthan government will give loan to 5 lakh new farmers : राजस्थान सरकार ने इस साल 5 लाख नए किसानों को ऋण देने का लक्ष्य रखा है। सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार ने विधानसभा में कहा कि राज्य के जरूरतमंद किसानों को साख सीमा के अनुरूप अधिकतम ऋण उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
 
राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी गई। सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार ने विधानसभा में कहा कि राज्य के जरूरतमंद किसानों को साख सीमा के अनुरूप अधिकतम ऋण उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष पांच लाख नए कृषकों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
ALSO READ: राजस्‍थान में गोमांस बेचने के मामले में पूरे थाने पर गिरी गाज, 38 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
इससे पहले विधायक पूसाराम गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कुमार ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 1.50 लाख रुपए तक अल्पकालीन ऋण की साख (क्रेडिट) सीमा एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा सीधे किसानों को कृषक मित्र योजनान्तर्गत तीन लाख रुपए तक अल्पकालीन साख सीमा दिए जाने का प्रावधान है।
ALSO READ: राजस्‍थान में Chandipura virus का मरीज मिलने से हड़कंप, जानिए क्‍या है ये रोग और कैसे बचें?
उन्होंने बताया कि मध्यकालीन ऋण अन्तर्गत केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 10 लाख रुपए तक की साख सीमा उपलब्ध कराई जाती है। मंत्री ने बताया कि सहकारी बैंकों के पास सीमित वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत उक्त साख सीमा को वर्तमान में बढ़ाया जाना विचाराधीन नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी