इनमें अस्थमा, एचआईवी, सिलिकोसिस जैसी बीमारियों से पीड़ितों को तो शामिल किया ही गया है साथ ही 55 साल के वरिष्ठ नागरिक जो दिव्यांग भी हैं, सहित अन्य श्रेणियों को सस्ते राशन के लिए पात्र घोषित किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राशन वितरण व्यवस्था को डिजिटल करने के बाद से पात्र उपभोक्ताओं को आ रही परेशानियों को दूर करने का कदम भी सरकार ने उठाया है। इसके तहत ऐसे व्यक्ति जिनके हाथों की रेखाएं POS मशीन पर नहीं आ रही हैं, वे अपनी आंखों की पुतलियों को दिखाकर डीलर से राशन ले सकेंगे।