मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की है वहीं अलवर, बांसवाड़ा, धोलपुर, डूंगरपुर सहित 16 जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान अजमेर के पुष्कर में 13 सेंटीमीटर, अजमेर में 11 सेंटीमीटर, अजमेर तहसील में 10 सेंटीमीटर, बीकानेर तहसील में 9 सेंटीमीटर, बीकानेर में 9 सेंटीमीटर, टोंक के टोडारायसिंह में 8 सेंटीमीटर, सिरोही के माउंट आबू तहसील में 8 सेंटीमीटर, जयपुर के सांगानेर तहसील में 7 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह से शाम तक चूरू में 14.4 मिलीमीटर, बीकानेर में 1 मिलीमीटर, डबोक हवाई अड्डे में 0.5 मिलीमीटर और जयपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई। (भाषा)