सूत्रों ने बताया कि गर्ग को निलंबित करने का फैसला पार्टी की दिल्ली इकाई ने लिया है। सूत्रों ने बताया कि राज्य इकाई ने केजरीवाल के मीडिया में दिए गए बयानों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह फैसला किया है। गर्ग के खिलाफ राज्य की अनुशासन समिति जब तक जांच पूरी नहीं कर लेती उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित रहेगी।