स्कूल इमारत के मालिक वेंकेटेश्वरालू ने दावा किया कि प्रबंधन मई 2018 तक परिसर खाली करने तक अदालत के एक निर्देश पर किराया देने पर सहमत हुआ था,जिसका उन्होंने पूरी तरह से पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के अधिकारियों ने तय किराए की राशि नहीं दी।
प्रबंधन ने बयान में कहा कि यह केवल किराए की बात नहीं है बल्कि यह स्थिति का फायदा उठाने की बात है और इसका संबंध किराए में अनुचित, अकारण और अत्यधिक वृद्धि से है जिसके लिए हम उनसे (मकान मालिक) से बातचीत कर रहे हैं। प्रबंधन ने परिसर को खाली करने का निर्णय लिया है और बातचीत से मामले को सुलझाया जा रहा है। (भाषा)