घर में सो रही एक साल की बच्ची का अपहरण, दरिंदे ने बलात्कार के बाद की हत्या
शनिवार, 16 जून 2018 (09:32 IST)
पुणे। पुणे के लोनी कलभोर इलाके में एक साल की बच्ची का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने के आरोप में 22 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कल रात मल्हारी बनसोडे ने लोनी कलभोर में बच्ची को सोते समय उसके माता-पिता के पास से उठा लिया। बच्ची का परिवार तमिलनाडु का है और उसके अभिभावक और अन्य रिश्तेदार इलाके में मजदूरी करते हैं।
लोनी कलभोर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात में परिवार के लोगों को पता चला कि बच्ची लापता है और उसकी तलाश शुरू की गई। बाद में एक मामला दर्ज कराया गया। आज तड़के लापता बच्ची का शव पास के इलाके में मिला।
चिकित्सीय जांच से पता चला कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को लड़की को ले जाते हुए देखा गया। (भाषा)