गोवा में कनाडाई महिला पर्यटक से बलात्कार

पणजी। जम्मू कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति को उत्तर गोवा के आरामबोल के तटीय गांव में एक कनाडाई पर्यटक से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 
परनेम थाने के निरीक्षक देवेंद्र गड के अनुसार लद्दाख करने के रहने वाले आरोपी एलन ने कनाडाई महिला के साथ शुक्रवार की सुबह दोस्ती कर ली और उसी रात उसके साथ बलात्कार किया।
 
गड ने कहा, 'आरोपी ने आरामबोल तट पर उससे मुलाकात की और उन्हें कुछ बीयर साझा किया। रात में उसने गेस्ट हाउस तक उसका पीछा किया, बोला और उसकी पिटाई की और उसके बाद उससे बलात्कार किया।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें