सॉफ्टवेयर इंजीनियर का आरोप, शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म

Webdunia
सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (23:04 IST)
नोएडा (उत्तर प्रदेश)। शहर की सेक्टर 20 थाना क्षेत्र निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।


पुलिस उपाधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर 31 निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि रोहतास दीक्षित नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। युवती का आरोप है कि इस बीच वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया।

युवती के अनुसार, इस घटना से वह मानसिक तनाव में आ गई तथा आत्महत्या करने का विचार करने लगी। उन्होंने बताया कि युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी ने गुपचुप तरीके से जुलाई माह में किसी और लड़की से सगाई कर ली। सीओ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख