रवि पुजारी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

शनिवार, 28 नवंबर 2015 (09:26 IST)
मुंबई। पुलिस ने एक स्थानीय बिल्डर की मदद से रवि पुजारी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस भवन निर्माता के प्रबंधक के अपहरण के बाद फिरौती के लिए उसके पास फोन कॉल आ रहे थे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिमी उपनगरीय इलाके खार से गिरोह में शामिल श्रीनिवास स्वामी उर्फ राजू (32), शैलेश (24), सिदेश मोरे उर्फ अन्ना (27), गणेश नाइक उर्फ भाउ (56) और नीतेश कोमु उर्फ राज (25) को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पुलिस के मुताबिक पिछले मंगलवार को भवन निर्माता ने एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि उसके प्रबंधक का गैंगस्टरों ने अपहरण कर लिया है जो खुद को पुजारी का साथी बता रहे हैं। उन्होंने 75 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।
 
डीसीपी (जोन 9) सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि भवन निर्माता ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके प्रबंधक का छह महीने पहले भी पश्चिमी उपनगरीय इलाके सांताक्रुज से अपहरण हुआ था। उस वक्त फिरौती के रूप में शिकायतकर्ता ने 30 लाख रुपए दिए थे।
 
पुजारी गिरोह के सदस्यों ने प्रबंधक को बुधवार की सुबह छोड़ दिया था। शुक्रवार को  शिकायतकर्ता ने पुजारी गिरोह के सदस्यों को फोन किया और उनसे खार में एक होटल में आकर पहली किश्त लेने को कहा।
 
पुलिस ने सादे कपड़े में अपने लोगों को तैनात कर एक जाल बिछाया और पांचों गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 7.65 बोर की पिस्टल, कुछ कारतूस, मोबाइल फोन  और दो वाहन भी बरामद किए। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें