रविंद्र जडेजा को महंगी पड़ी सेल्फी, 20 हजार का जुर्माना

Webdunia
बुधवार, 10 अगस्त 2016 (09:39 IST)
अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने गुजरात के जूनागढ़ के गिर वन्यजीव अभयारण्य में बाघों के साथ सेल्फी खींचने के लिए गुजरात वन विभाग को 20,000 रुपए का जुर्माना दिया है क्योंकि कानून में इसकी सख्त मनाही है।
 
जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक एपी सिंह ने कहा कि क्योंकि जडेजा देश से बाहर हैं तो उनके ससुर और राजकोट के निवासी हरदेव सिंह सोलंकी ने हाल में इस क्रिकेटर की तरफ से बयान दिया और जुर्माना भरा। जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जानी बाकी है।
 
सिंह ने कहा कि जून में अपने दौरे के दौरान अभयारण्य के अंदर नियमों का उल्लघंन करने के लिए जडेजा ने 20,000 रुपए का जुर्माना दिया है। क्योंकि वह उपलब्ध नहीं थे इसलिए हमने उसके ससुर से बयान लिया है जिन्होंने जडेजा की तरफ से जुर्माना भी भरा।  
 
जडेजा और उनकी पत्नी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद 17 जून को जांच का आदेश दिया गया था। इन फोटो में दोनों जमीन पर खड़े होकर बाघों के सामने फोटो खिंचवा रहे थे।
 
सिंह ने कहा, जुर्माना और जांच रिपोर्ट दोनों अलग अलग चीजें हैं। जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाए गा। जांच की रिपोर्ट के आधार पर वन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
अगला लेख