प्रो. रावत ने किया जंतु क्लब के सदस्यों का सम्मान

गुरुवार, 20 मार्च 2025 (01:02 IST)
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव एवं चोमू तहसील के अशोक विहार कॉलोनी के निवासी प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने चोमू के जंतु क्लब के करीब 30 से अधिक सदस्यों का खादा पहनाकर, यूनिवर्सिटी का कैलेंडर, की चैन एवं पेन देकर सम्मान किया!
 
यह सम्मान क्लब के सदस्यों का गोमाता को सब्जी, चारा, परिंदों को दाना-पानी, परिंदों के लिए परींडा लगाने, बंदरों को एवं डॉग को फल एवं खाना खिलाने के लिए दिया गया है। क्लब के सदस्य प्रत्येक रविवार को चोमू विधानसभा क्षेत्र के अशोक विहार, मगध नगर, राधा बाग, श्रीराम नगर, केशव नगर, महेश नगर, श्याम कॉलोनी रेलवे स्टेशन, चार दिवारी परकोटा, रेनवाल रोड, रींगस रोड, मंगलम सिटी, कचोलिया और उसके आसपास की ढाणी सहित अनेक जगह यह सब गतिविधियां आयोजित करने के लिये दिया है।
 
क्लब के सदस्यों अब तक 1100 किलो सब्जी, 500 किलो फल, 125 किलो खाना एवं 125 परींडों की सेवा दे चुके है। जंतु क्लब में स्वयंसेवक के तौर पर मेहुल अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, केशव रावत, सौम्या जैन, सौम्या गोयल, पार्थ अग्रवाल, ख़ुश गोयल, शिवम महेश्वरी, ध्रुव महेश्वरी, हार्दिक अग्रवाल, हार्दिक प्रधान, प्रेरक शर्मा, गोपिका खटोड़, रानू मित्तल, जिगर मित्तल, कृष्णा रावत, श्रीधर रावत, राम डंगायच, उदय ताम्बी, देवांग ताम्बी, चंदन महेश्वरी, गौरी रावत, नीलेश मोदी, आरुष नस्ना, रचित अग्रवाल, अखिल माहेश्वरी, नूपुर माहेश्वरी, तनशिक अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, राघव दुसाद, सोनू अग्रवाल, केदार रावत, विभोर अग्रवाल, मानस बजाज, रमन अग्रवाल, अकेश अग्रवाल, भव्या खटोड़, रोहित टोडावत, भवदीप अग्रवाल, मधुर शर्मा अपनी सेवा दे रहे हैं, इनका सम्मान किया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी