पंजाब में नशे में धुत व्यक्ति ने मंच पर डांसर को गोली मारी

रविवार, 4 दिसंबर 2016 (19:07 IST)
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में नशे में धुत एक व्यक्ति को नाचने की अनुमति नहीं दिए जाने पर उसने 22 वर्षीय एक डांसर को कथित तौर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह घटना कल रात यहां मौर में एक स्थानीय कमीशन एजेंट के बेटे के शादी समारोह में घटी, जहां कुलविंदर कौर अपनी मंडली के साथ मंच पर नृत्य कार्यक्रम पेश कर रही थी। दूल्हे के दोस्त कथित तौर पर शराब के नशे में थे और हवाई फायरिंग कर रहे थे और मंच पर आकर नाचने की कोशिश कर रहे थे।
 
दूल्हे के दोस्तों में से एक बिल्ला ने कथित तौर पर अपनी 12 बोर की बंदूक से गोली चला दी और गोली कुलविंदर के सिर में लगी। घटना के वीडियो फुटेज से पता चलता है कि कुलविंदर को काफी करीब से गोली मारी गई और वह वहीं धराशायी हो गई।
 
बठिंडा के डीएसपी (मौर) दविंदर सिंह ने कहा, ‘कुलविंदर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।’ बिल्ला समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। चारों आरोपी फरार हैं। उधर कुलविंदर के पति ह‍रविंदर सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती थी। 
 
शादी के समारोह में जब वह दो अन्य लड़कियों के साथ पंजाबी गीत पर डांस कर रही थी, तब दूल्हे के भाई का दूसरे लोगों से झगड़ा हो गया था। आपसी रंजीश ने मेरी पत्नी की जान ले ली। (भाषा/वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें