मुंबई में 29 अगस्त को टैक्सी, ऑटो-रिक्शा की हड़ताल

बुधवार, 24 अगस्त 2016 (21:43 IST)
मुंबई। जय भगवान टैक्सी रिक्शा संगठन के तहत टैक्सी और ऑटो-रिक्शा चालकों ने आज घोषणा की कि वे 29 अगस्त को मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में हड़ताल कर उबर और ओला जैसी टैक्सी सेवाओं को नियमित करने की राज्य सरकार से मांग करेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बालासाहब सनाप ने कहा, ‘राज्य सरकार और मुख्यमंत्री से हमारी आशाएं खत्म हो गई हैं जिन्होंने इस तरह की एप्प आधारित सेवाओं को नियमित करने के लिए नियम बनाने का अपना वादा पूरा नहीं किया है। ये सेवाएं हमारा और यात्रियों का पैसा लूट रही हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘अब हमारे पास अनिश्चितकालीन हड़ताल के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। हमने सरकार को अपनी मांगों पर विचार के लिए काफी वक्त दिया.. उसने कुछ नहीं किया, सिर्फ झूठे वादे किए।’ उन्होंने दावा किया कि एसोसिएशन में शामिल 95 प्रतिशत टैक्सी और ऑटो-रिक्शा चालक तथा उनके मालिक इस हड़ताल में भाग लेंगे।
 
इनकी तीन मुख्य मांगें हैं.. सरकार द्वारा नियम बनाए जाने तक एप्प आधारित टैक्सी सेवाओं को स्थगित किया जाए। यदि उन्हें अनुमति दी जाती है तो उन्हें मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र से बाहर चलने को कहा जाए, और उन्हें आरटीओ के नियमों के तहत लाया जाए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें