पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

बुधवार, 3 अगस्त 2016 (19:56 IST)
पुणे। लोनावला के पास पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक कार के एक खंभे में टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे कार लोनावला से करीब 15 किलोमीटर दूर मलवाली में एक्सप्रेस वे पर देवाले ओवरब्रिज के एक खंभे से टकरा गई। घटना में कार में सवार पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई।
 
लोनावला देहात के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ऐसा प्रतीत होता है कि चालक के वाहन से अपना नियंत्रण खो देने के कारण ही वाहन एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे बने एक ओवरब्रिज के खंभे से जा टकराया। उन्होंने बताया, हादसे का प्रभाव इतना अधिक था कि समूची कार के टुकड़े टुकड़े हो गए और कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित पुणे की ओर जा रहे थे। 
 
बहरहाल, पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वे कहां से आ रहे थे और दुर्घटना के वास्तविक कारण का भी पता लगाया जा रहा है। मृतकों की पहचान ओंकार मनचारकर, राजवीर सिंह ठाकुर, कुणाल निगुटकर और अजिंक्य करखानिस के तौर पर हुई। सभी पुणे के रहने वाले थे। हादसे में घायल हुए व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जाती है, जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भेजा गया है।
 
26 जुलाई को कामशेत पुलिस थाना अंतर्गत पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ही एक कार के पलट जाने के कारण पांच युवकों की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें