जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सतीरामपुर गांव में एक 28 वर्षीय महिला ने भाई की मौत के सदमे में भाई की ही जलती चिता में कूदने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दो-तीन साल से तीन बच्चों की विमंदित मां दुर्गा (28) अपने भाई वेलाराम मनात के साथ रह रही थी। वेलाराम गत गुरुवार को एक सड़क हादसे में घायल को गया था, जिसकी इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी। कल उसका अंतिम संस्कार किया गया।