Deen Dayal Upadhyaya Home Stay Scheme: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। इसके माध्यम से हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के अंतर्गत प्रदेश में 5000 से अधिक होमस्टे का पंजीकरण किया गया है। धामी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।
कितना मिलेगा लाभ : इस योजना के तहत सरकार पहाड़ी क्षेत्रों के लिए सरकार 33% या 10 लाख (जो भी न्यूनतम हो) की पूंजी सब्सिडी प्रदान करती है। ऋण भुगतान के पहले 5 वर्षों के लिए ब्याज सब्सिडी ब्याज का 50% या 1.50 लाख प्रति वर्ष (जो भी न्यूनतम हो) प्रदान की जाएगी। मैदानी क्षेत्रों के लिए पूंजी सब्सिडी 25% या 7.50 लाख (जो भी न्यूनतम हो) और ऋण भुगतान के पहले 5 वर्षों के लिए ब्याज सब्सिडी ब्याज का 50% या 1 लाख प्रति वर्ष (जो भी न्यूनतम हो) प्रदान की जाएगी।