नदी में साथी को तलाश रहे थे, बाढ़ से सांसत में पड़ी 9 की जान

रविवार, 3 जुलाई 2016 (08:49 IST)
- कीर्ति राजेश चौरसिया
महाराष्ट्र और गुजरात सीमा पर स्थित वापी-दमन गंगा नदी में डुबे एक युवक की तलाश कर रहे 9 व्यक्तियों की जान उस समय सांसत में आ गई जब उसमें अचानक बाढ़ आ गई। विषम परस्थिति में फायर विभाग के लोगों ने दमन कोस्ट गार्ड विभाग की सहायता से हेलीकॉप्टर द्वारा इन लोगों को बचाया।
 
वलसाड जिला के उमरगाव तालुका के बोरी गांव का एक युवक इस नदी में डूब गया था उस युवक को ढूढने के लिए ये लोग नदी में घूम रहे थे। इस बीच अचानक ऊपर ज्यादा बारिश के कारण दमन गंगा नदी में पानी आ गया जिससे ये 9 लोग नदी के बीच में फंस गए।
 
इस पर स्थानीय लोगों ने इसकी खबर गांव में दी जिससे तुरंत यहां पर फायर विभाग के लोग भी आए लेकिन नदी का बहाव लगातार तेज होने के कारण आखिर इसकी जानकारी दमन कोस्ट गार्ड को दी गई।
 
उसके बाद दमन कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर द्वारा 9 व्यक्तियों को बड़ी मुश्किल से दमन-गंगा नदी से बाहर निकाला गया। तब कहीं जाकर गांव वासियों ने चैन और राहत की सांस ली।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें