कांकेर (छत्तीसगढ़)। आखिरकार वन विभाग की मेहनत रंग लाई और दुधावा डैम के टापू पर फंसे बंदर धीरे-धीरे ही सही, टापू से बाहर आ रहे हैं। वन विभाग की ओर से 15 से ज्यादा बंदरों के पुल के जरिए टापू से बाहर आने की जानकारी मिली है। बता दें कि दुधावा डैम का जलस्तर बढ़ने की वजह से बंदरों का एक झुंड करीब 2 महीने से टापू पर फंसा था। वन विभाग को जैसे ही इस बात की जनकारी लगी, अमला हरकत में आया।