शिवपाल ने चला इस्तीफे का दांव, समर्थक लामबंद, पार्टी स्तब्ध

शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (09:11 IST)
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच जारी जंग उस समय चरम पर पहुंच गई जब शिवपाल‍ ने मंत्री और पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने सरकारी गाड़ी भी लौटा दी है और वे घर भी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
गुरुवार शाम शिवपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष और अखिलेश सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, मुख्यमंत्री अखिलेश और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया।
 
शिवपाल के इस्तीफे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। शिवपाल को लगभग दो दर्जन विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इस्तीफे के बाद भी शिवपाल समर्थक रात में ही उनके घर पहुंचे। वहां जमकर नारेबाजी की गई। आज सुबह भी कई दिग्गज नेताओं ने उनसे मुलाकात की। 

शिवपाल ने आज अपने समर्थकों से कहा कि हम सब हर हाल में नेताजी के साथ है। उन्होंने कहा कि सब नेताजी से मिले और उनके सामने अपनी बात रखें। नेताजी का संदेश ही हमारे लिए आदेश है। 
 
इससे पहले देर रात शिवपाल ने अपने घर के बाहर के बाहर मौजूद समर्थकों को अपने-अपने घर चले जाने को कहा। इसके बावजूद कई समर्थक वहीं डटे रहे। शुक्रवार सुबह तो कई और समर्थक वहां पहुंच गए। शिवपाल समर्थकों को गुस्सा आज रामगोपाल यादव पर भी फूटा। उनके खिलाफ भी यहां जमकर नारेबाजी हुई। माना जा रहा है वे कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं। 
 
बहरहाल अखिलेश और शिवपाल के बीच जारी वर्चस्व की लड़ाई सपा को भारी पड़ सकती है। मुलायम ने जल्द ही कोई पहल नहीं की तो आगामी चुनाव में पार्टी की परेशानियां बढ़ सकती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें