West Bengal : कोलकाता में 17 करोड़ के प्रतिबंधित मादक पदार्थों के साथ 5 गिरफ्तार

रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (19:35 IST)
कोलकाता। कोलकाता पुलिस के विशेष जांच दल (एसटीएफ) ने यहां कोशीपुर इलाके से एक वृद्धा समेत 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 17 करोड़ रुपए मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एसटीएफ ने दो वाहनों को पकड़ा एवं पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जिनमें दो बंगाल के मुर्शिदाबाद के, दो मणिपुर के और 72 साल की एक वृद्धा असम की है। वाहनों की तलाशी करने पर पुलिस को हेरोइन और अम्फेटामाइन की गोलियां (याबा) मिलीं।

अधिकारी ने कहा, उनके कब्जे से 10 करोड़ रुपए मूल्य (अंतरराष्ट्रीय बाजार में) की 2.097 किलोग्राम हेरोइन और 7.50 करोड़ रुपए मूल्य की याबा की 1,50,000 गोलियां (17.250 किलोग्राम वजन) जब्त की गईं।अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक्स सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी