रीवा में भारी बारिश, छुट्टी घोषित

मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (16:28 IST)
रीवा में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान आ गए हैं। इसके चलते अनेक गांव का संपर्क टूट गया है। कलेक्टर ने बारिश को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
बारिश के चलते टमस, बेलन, महान, उड्डा, बिछिया, बीहर, निपनिया के पुल डूब गए हैं। कई जगह पानी भरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोहागी पहाड़ पर जाम लगने से रीवा-इलाहाबाद मार्ग बंद हो गया है। त्यौथर के 72 गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है।
 
एसडीएम त्यौथर माला त्रिपाठी व तहसीलदार रामबाबू देवांगन क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ का मुआयना कर रहे हैं। राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही है। ऊसरगांव चारों ओर से पानी से घिर गया है। चदई गांव के कई घरों में पानी घुस गया है। पुल से लगभग 10 फुट पानी है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें