RJD leader shot in Munger: बिहार के मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता पंकज यादव को गुरुवार की सुबह सैर के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। मुंगेर सदर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने हवाई अड्डा मैदान मुंगेर में सुबह की सैर के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया है।ALSO READ: दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे हमलावर
उन्होंने बताया कि यादव को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पंकज यादव के पिता रामचरित्र यादव ने आरोप लगाया कि एक मोटरसाइकल पर सवार मिट्ठू यादव सहित 2 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।ALSO READ: रंगदारी को लेकर दिल्ली में कार शोरूम पर गोलीबारी, होटल और मिठाई की दुकान को भी बनाया निशाना
बताया जाता है कि मिट्ठू यादव बुधवार को पंकज यादव के पास किसी मामले में पुलिस के पास पैरवी करने का अनुरोध लेकर गया था जिससे पंकज ने इंकार कर दिया था। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस घटना पर कहा कि 2005 के बाद से बिहार पुलिस का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि अपराधी बच नहीं पाया है।ALSO READ: Indore : BSF की फायरिंग रेंज से आई गोली से सुपरवाइजर की मौत
उन्होंने कहा कि हमलावरों की बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी, चाहे वह कोई भी हो, किसी दल के नेता, कार्यकर्ता हों या आमजन हों। अगर कोई घटना घटती है तो पुलिस से अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी समझती है।(भाषा)