युवती ने NDTV को बताया कि मैं कॉलेज से बाहर आई थी और ये 5 लोग कार में थे। 3 लोग कार के भीतर बैठे थे और 2 बाहर खड़े थे। पीड़िता के अनुसार इसके बाद उन्होंने उसे कार में खींच लिया, उसे नशीली दवा पिला दी और उसकी बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद वे उसे झाड़ियों के पास फेंककर चले गए।
3 साल पहले हुई गैंगरेप की वारदात के बाद रोहतक में आकर बस गए पीड़िता के परिवार के मुताबिक पांचों आरोपी, जो ऊंची जाति के हैं, परिवार को 50 लाख रुपए लेकर मामले में समझौता करने के लिए धमका रहे थे। पीड़िता की मां ने बताया कि हम भिवानी में रहा करते थे। वारदात के बाद हम खुद को इन लोगों से बचाने के लिए भागकर रोहतक आ गए थे। मैं अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती थी।