भोपाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपना जवाब अनुशासन समिति को भेज दिया है और पार्टी जल्दी ही इस पर निर्णय लेगी, वहीं पार्टी महासचिव अनिल जैन ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पहले ही ट्वीट कर माफी मांग चुकी हैं और पश्चाताप करते हुए 21 पहर का उपवास भी कर चुकी हैं।
इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको कभी मन से माफ नहीं करने की बात कही थी, वहीं पार्टी अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए पूरा मामला अनुशासन समिति को भेज दिया था और समिति ने 10 दिन के अंदर साध्वी को जवाब देने को कहा था। इसकी समय-सीमा भी खत्म हुए भी एक सप्ताह से अधिक का समय हो रहा है। इस मामले पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपना जवाब अनुशासन समिति को भेज दिया था और अब इस पर निर्णय पार्टी को लेना है।
‘बीमार’ सांसद सार्वजनिक कार्यक्रम में आईं नजर : लोकसभा चुनाव के समय अपने बयानों के लिए विवादों में रहने वाले सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को मालेगांव बम विस्फोट मामले में एनआईए कोर्ट के सामने बीमारी के चलते नहीं पेश होने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल में एक सार्वजिनक कार्यक्रम में नजर आईं।
कोर्ट में बीमारी का हवाला देकर पेशी से बचने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर महाराणा प्रताप जयंती पर हुए कार्यक्रम में पहुंचीं। भीषण गर्मी में पहुंची साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ भाजपा के कई नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे। मीडिया ने जब साध्वी प्रज्ञा से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सब ठीक है।