Exclusive : लखनऊ का है सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद में घुसने वाला सागर शर्मा, पूछताछ में मां का बड़ा खुलासा

अवनीश कुमार

बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (19:36 IST)
Security breach in Lok Sabha : दिल्ली में संसद की विजिटर्स गैलरी से कूदने वाले 2 युवकों में से एक युवक लखनऊ का सागर शर्मा है। इसकी सूचना मिलते ही लखनऊ पुलिस सागर के माता पिता से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो जांच में सागर की मां रानी शर्मा ने बताया कि उनका बेटा दो महीने पहले ही बेंगलुरु से आया है और लखनऊ में ई रिक्शा चला रहा था। कुछ दिन पहले ही अपने दोस्तो के साथ दिल्ली गया था।
ALSO READ: Security breach in Lok Sabha : लोकसभा में घुसे युवकों की सांसदों ने की धुनाई, बाल पकड़कर जमकर लगाए थप्पड़ (वीडियो)
पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 15 सालों से सागर का पूरा परिवार लखनऊ में किराए के मकान में रहता है। पिता रोशनलाल कारपेंटर का काम करते हैं। घर में कुल मिलाकर चार लोग रहते हैं। वह भी पिछले दो माह से वह खुद लखनऊ में ई-रिक्शा चला रहा था। पड़ोसियों के माने तो सागर कभी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करता था। शांत स्वभाव का लड़का है। इतना बड़ा कदम उसने कैसे उठा लिया इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
ALSO READ: Security breach in Lok Sabha : आखिर क्या था संसद के भीतर-बाहर धुआं स्प्रे कर हंगामा करने वाले युवक-युवतियों का मकसद
वही लखनऊ पुलिस की माने तो दिल्ली पुलिस से मैं इनपुट के आधार पर परिवार से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है। इसको लेकर भी जानकारी एकत्र की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में परिवार कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया है। परिवार के लोग कहना है कि मैं नहीं पता है कि उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी