गोपालदास शुक्रवार सुबह आरती के समय अपने समर्थकों के साथ डेरा परिसर पहुंचा तो दोनों गुटों में झगड़ा शुरू हो गया। दोनों ओर से पथराव तथा तेज हथियारों से हमला किया गया जिसमें गोपालदास का भाई लक्ष्मीनारायण तथा एक अनुयाई मारा गया तथा 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। डेरा के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।