जानिए कौन सी धाराएं लगी हैं सलमान पर...

सलमान पर भादसं की धारा 304 (ए) (लापरवाही के चलते किसी की मौत), धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), धारा 337 (किसी हरकत से दूसरे को चोट पहुंचाना या जान जोखिम में डालना) और धारा 338 (अपनी किसी हरकत से दूसरे को गंभीर चोट पहुंचाना या जान जोखिम में डालना) के तहत मामला चल रहा है।
 
क्या-क्या सज़ा हो सकती है इन धाराओं के तहत...?
 
धारा 304 (ए) - अधिकतम 10 साल की कैद का प्रावधान। 
धारा 279 - छह महीने की कैद या जुर्माना या दोनों
धारा 337 - छह महीने की कैद या जुर्माना या दोनों
धारा 338 - दो साल की कैद या जुर्माना या दोनों 

वेबदुनिया पर पढ़ें