संभाजी भिड़े 'बेटे के लिए आम' संबंधी बयान को लेकर विवाद में फंसे

शनिवार, 14 जुलाई 2018 (22:30 IST)
नासिक। नासिक नगर निगम की सलाहाकार समिति ने हिन्दुत्व नेता संभाजी भिड़े के 'बेटे के लिए आम' बयान को लेकर उन पर लिंग निर्धारण निरोधक कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने का फैसला किया है।
 
 
निगम के एक अधिकारी ने बताया कि समिति ने एक रिपोर्ट सौंपकर उन पर प्रसवपूर्ण लिंग निर्धारण कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। भिड़े ने पिछले महीने एक जनसभा में कहा था कि आम ताकतवर और पौष्टिक होते हैं। कुछ महिलाओं ने मेरे बगीचे के आम खाए और उन्होंने पुत्रों को जन्म दिया।
 
पूर्व आरएसएस कार्यकर्ता के इस बयान की कई वर्गों ने आलोचना की है। शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान के अगुवा भिड़े 1 जनवरी को हुई भीमा-कोरेगांव जातीय हिंसा में आरोपी भी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी