जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने पुलिस से कहा, बड़े नेताओं से भयभीत होने की जरूरत नहीं

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (08:42 IST)
कठुआ। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को पुलिस को उनके प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और उन्हें ड्यूटी करते समय ‘बड़े नेताओं’ से भयभीत न होने के लिए कहा।
ALSO READ: राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, इतना काम तो चुनी हुई सरकार भी नहीं करती
उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1,033 कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा कि आप भारत के संविधान का प्रतिनिधित्व करते हैं। किसी से भी भयभीत मत होना।
ALSO READ: राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा ऐलान, कश्मीर में मिलेंगी 50 हजार सरकारी नौकरियां
उन्होंने कहा कि जब आप ड्यूटी पर हों, तब यह मत सोचिए कि आप एक सिपाही हैं या निरीक्षक हैं। आपको जो सही लगता है, वो करें। यदि कोई बड़ा नेता आपको धमकाता है, तो हम आपका समर्थन करेंगे। आपको दृढ़ संकल्प और न्याय के साथ खड़ा होना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी