कोर्ट ने कहा अंडर ट्रायल कैदी जो व्रत रखते हैं, उन्हें जो खाना उनकी धार्मिक मान्यता के अनुसार मिलता है उसे सत्येंद्र जैन को दिया जाए। कोर्ट ने साथ ही जेल प्रशासन से कहा है कि वह इस बारे में अपनी विस्तृत रिपोर्ट फाइल करें कि जेल के भीतर सत्येंद्र जैन को खाने में क्या दिया जाता था।
पिछले 6 महीनों में सत्येंद्र जैन को खाने में क्या दिया गया है, इसकी कोर्ट ने जानकारी मांगी है। कोर्ट ने इस बात की भी जानकारी मांगी है कि क्या सत्येंद्र जैन इस दौरान धार्मिक व्रत पर थे, उन्होंने कितने दिन व्रत रखा है।
जैन की याचिका के मुताबिक, वह पिछले 6 महीनों से फलों, सब्जियों, बीजों और सूखे मेवों या खजूर पर जीवित हैं। वह सभी कैदियों के लिए उपलब्ध राशन के अपने कोटे से इन्हें खरीद रहे हैं। उन्हें मई में धनशोधन के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।