Manipur News : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हिंसा से प्रभावित मणिपुर में अपने ग्राहकों को ऋण पर राहत देने की पेशकश की है। राहत पैकेज में समान मासिक किस्त (EMI), ब्याज भुगतान और अन्य किस्त पर 12 महीने तक की छूट शामिल है।
पैकेज को 4 मई, 2023 की मूल्यांकन तिथि के आधार पर लागू किया जाएगा। बैंक ने कहा कि जो कर्जदार राहत प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उन्हें 31 अगस्त, 2023 तक अपनी घरेलू शाखाओं या किसी नजदीकी एसबीआई शाखा से संपर्क करना होगा।