Maharashtra : रेलवे फाटक पर फंसी स्कूल बस, 40 छात्रों को बचाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (18:17 IST)
School bus stuck at railway crossing in Nagpur : महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे फाटक पर फंसी एक स्कूल बस में सवार 40 बच्चों को लोको पायलट और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से समय रहते बचा लिया गया। रेलवे फाटक पार करते समय बस के चालक ने लालबत्ती को अनदेखा किया। यह घटना खापरखेड़ा में बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 4 बजे हुई।
 
बस चालक ने लालबत्ती को किया अनदेखा : एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना खापरखेड़ा में बृहस्पतिवार को दोपहर करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक पार करते समय बस के चालक ने लालबत्ती को अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि जब बस रेल पटरी पर पहुंची तो रेल के गुजरने के लिए रेलवे फाटक दोनों ओर से बंद हो चुका था जिससे वाहन वहां फंस गया।
ALSO READ: रांची में स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल
उन्होंने बताया कि इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग जल्द ही पटरी पर एकत्र हो गए और उन्होंने रेल चालक से रेलगाड़ी को रोकने का संकेत दिया। अधिकारी ने बताया कि पटरी पर बहुत सारे लोगों को एकत्र होता देखा लोको पायलट को लगा कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने ब्रेक लगाए और रेलगाड़ी को रेलवे फाटक से पहले ही रोक दिया।
 
स्कूल बस चालक की गलती : अधिकारी ने बताया कि दस मिनट के भीतर स्थिति को संभाल लिया गया और बस सुरक्षित रूप से दूसरी ओर पहुंच गई। खापरखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी धानजी जालक ने कहा कि इस मामले में स्कूल बस चालक की गलती है क्योंकि उसने लाल बत्ती देखने और यह जानते हुए भी कि स्वचालित गेट बंद हो जाएंगे तब भी वाहन को नहीं रोका। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख