हरियाणा में समय परिवर्तन : हरियाणा में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार से सभी विद्यालयों की समयसारिणी में बदलाव करने का फैसला किया है। शिक्षा निदेशालय की ओर से सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक राज्य में जारी लू के प्रकोप के चलते यह फैसला किया गया है कि 4 मई से पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों- सरकारी एवं निजी का संचालन सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक होगा। अभिभावकों की मांग थी कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे से बदलकर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किया जाए।
पंजाब में स्कूलों की टाइमिंग : भीषण गर्मी को देखते हुए पंजाब में स्कूलों की टाइमिंग 2 मई को ही बदल दी गई थी और यहां प्राइमरी यानी छोटे बच्चों के स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक चलाए जा रहे हैं. जबकि, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित किए जा रहे हैं। राज्य में 15 मई से 30 जून तक सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी जाएगी। हालांकि 16 से 31 मई तक ऑनलाइन क्लास चलेगी।