कॉलेज छात्राओं के सामने हस्तमैथुन करता था पत्रकार

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (15:09 IST)
बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक व्यक्ति को माउंट कार्मल कॉलेज के बाहर छात्राओं के सामने अपने प्राइवेट पार्ट्स का प्रदर्शन और हस्तमैथुन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। बार-बार ऐसी हरकत करने का आरोपी विजेश (32) पेशे से पत्रकार है और एक मलयाली न्यूज पेपर के साथ काम करता है। 
 
एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'आरोपी विजेश कॉलेज के बाहर पार्किंग एरिया में इंतजार करता रहता था। वह न केवल अकेली लड़कियों को बल्कि लड़कियों के पूरे ग्रुप के सामने भी गंदी हरकत करने से हिचकता नहीं था। वह ऐसा पिछले एक महीने से कर रहा था। 
 
गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने बताया कि इस तरह की हरकत करने से उसे खुशी मिलती है। विदित हो कि आरोपी शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। शिकायत होने के बाद उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दाखिल केसों में उसकी जमानत हो सकती है, लेकिन अगर स्टूडेंट्स उसके खिलाफ गवाही दे देते हैं तो उसे 3 साल तक की सजा हो सकती है। 
 
पुलिस ने एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद दस स्टूडेंट्स ने उसकी पहचान भी कर ली। अपनी गंदी हरकतों के दौरान विजेश जिस बाइक का इस्तेमाल करता था, उस पर प्रेस लिखा हुआ था और इस वजह से उसकी पहचान करने में आसानी हुई। 
 
वसंतनगर इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर ऐसी हरकतें कोई नई बात नहीं है। पहले भी कई लड़कियों को इस तरह की हरकतों का सामना करना पड़ चुका है। पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने बताया कि 'एक बार एक शख्स मेरे सामने हस्तमैथुन कर रहा था। मैंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और मुझे पुलिस को यह समझाने में 15 मिनट लग गए कि हुआ क्या था? 
 
उन्हें नहीं पता था कि हस्तमैथुन क्या होता है और मुझे समझाना पड़ा? करीब आधे घंटे के बाद मुझे दूसरे पुलिस स्टेशन से फोन आया और उन्होंने मुझसे अधिक डिटेल की मांग की। तब तक आरोपी वहां से निकल चुका था। बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर तथा सायकोलॉजिस्ट एमएस थिमप्पा ने  बताया कि 'इस तरह की हरकतें मानसिक विकार का परिणाम है। यह सेक्सजनित अपनी समस्याओं को संतुष्ट करने का ही प्रयास है। ऐसे लोगों को मनोचिकित्सक की जरूरत होती है।
अगला लेख