फर्जी आईडी बनाकर छात्रा का अश्लील वीडियो किया अपलोड

Webdunia
मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (17:22 IST)
नोएडा। शहर के सेक्टर-49 थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने फेसबुक पर उनकी बेटी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसके फर्जी अश्लील वीडियो और तस्वीरें अपलोड कर दी हैं।
 
थाना के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उनकी बेटी के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उस पर कुछ अश्लील वीडियो और तस्वीरें अपलोड कर दी हैं।  
 
व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि इस फेसबुक आईडी पर पोस्ट वीडियो और तस्वीरों में उसकी बेटी को दिखाया गया है, जो पूरी तरह फर्जी है और उनकी बेटी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख