भीषण गर्मी के चलते ओडिशा में 18 से 20 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (14:27 IST)
Schools closed in Odisha from 18 to 20 April : ओडिशा सरकार (Odisha government) ने भीषण गर्मी (extreme heat) पड़ने के भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के मद्देनजर 18 से 20 अप्रैल तक राज्य के सभी सरकारी स्कूल बंद करने की बुधवार को घोषणा की। स्कूल एवं सामूहिक शिक्षा विभाग ने भुवनेश्वर में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सरकार ने मौजूदा भीषण गर्मी और दिन के तापमान में वृद्धि को देखते हुए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी समेत सभी स्कूल तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला किया है।

ALSO READ: Weather Update: और तीखे होंगे गर्मी के तेवर, दिल्ली में चलेगी धूलभरी आंधी, IMD ने किया अलर्ट
 
तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान : आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 दिन के दौरान कई स्थानों पर तापमान धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है। आईएमडी ने 18 से 20 अप्रैल के बीच ओडिशा में कुछ स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि मयूरभंज जिले का बारीपदा शहर मंगलवार को 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ पूरे देश में सबसे गर्म स्थान रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख