आतंकियों पर पिल पड़े सुरक्षाबल, आज 4 और ढेर, 2 दिनों में 11 को पहुंचाया जहन्नुम में

सुरेश एस डुग्गर

मंगलवार, 21 जून 2022 (16:27 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने 2 अलग-अलग मुठभेड़ों में आज मंगलवार को 4 आतंकियों को मार गिराया है। पिछले 48 घंटों में आतंकियों के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी गई है, उसमें 11 आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि अभी भी 2 जगह मुठभेड़ें चल रही हैं।
 
आज मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी सब इंस्पेक्टर फारुक मीर की हत्या में शामिल था। मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया, वहीं दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भी 2 आतंकियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है।
 
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में 2 आतंकी मार गए हैं। इनमें से 1 की पहचान माजिद नजीर के तौर पर हुई है। आतंकी माजिद जैश-ए-मोहम्मद के साथ जुड़ा था और सब इंस्पेक्टर फारुक मीर की हत्या में शामिल था। 
 
आईजीपी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादियों को मार गिराया। पुलवामा में मारे गए 2 आतंकवादियों में 1 आतंकी माजिद नजीर भी शामिल है और उसी ने पांपोर में पुलिस सब इंस्पेक्टर फारुक मीर की हत्या की थी।

मुठभेड़ के बाद आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सोपोर और पुलवामा में सर्च ऑपरेशन चला। लेकिन जब इस बात की पुष्टि हो गई कि कोई और आतंकवादी इलाके में मौजूद नहीं है तो अभियान को समाप्त कर दिया गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।(फ़ाइल चित्र)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी