भारी पड़ी हाथी संग सेल्फी, गई जान...

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (14:35 IST)
बेंगलुरु। बनरघाटा बायॉलजिकल पार्क में एक युवक को हाथी के साथ सेल्फी लेना उस समय भारी पड़ गया जब गुस्साए हाथी ने उसे मार डाला। 
 
अभिलाष मंगलवार को दोस्तों संग पार्क में घूमने गया था। उस दिन पार्क की छुट्टी थी लेकिन वह पार्क में घुस गया। वह सेल्फी ले रहा था तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई।
 
पार्क अधिकारियों ने पुलिस की मदद से अभिलाष के शव को विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया। अभिलाष ने परिजनों ने पार्क प्रबंधन के खिलाफ बनरघाटा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें