लोकसभा चुनाव होने में अभी कुछ ही दिन बाकी हैं और राजनीतिक हिंसा ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। हिंसा का ऐसा ही एक मामला आज सुबह पश्चिम बंगाल से आया है। यहां सिलीगुड़ी में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पार्टी के बूथ कार्यालय में लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
खबरों के मुताबिक, सिलीगुड़ी में भाजपा बूथ कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति की लाश लटकी हुई मिली है। यह लाश भाजपा कार्यकर्ता की बताई जा रही है, जिसकी उम्र करीब 42 वर्ष है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।